LatestNewsराज्य

उपायुक्त के निर्देश पर योजना की जांच को गांवा पहुंचे डीआरडीए डायरेक्टर

  • मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में पाई भारी अनियमितता

गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के गावां व सेरुआ पंचायत में मनरेगा, आवास एवं 14वीं वित्त से संचालित विभिन्न योजनाओं का बुधवार को डीआरडीए डायरेक्टर द्वारा जांच किया गया। इस दौरान उन्हें संचालित योजनाओं में काफी गड़बड़ियां देखने को मिली है। जांच के दौरान जहां एक किसी भी योजना स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया था। वहीं मजदूरों से काम कराने के बजाय मशीनों का प्रयोग किया गया था।

मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार ने बताया कि मंत्री चंपई सोरेन के ट्विटर पर निर्देश के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जांच टीम गठित किया गया है। गठित टीम द्वारा दोनों पंचायतों में संचालित योजनाओं की जांच की गई है। जिसमें काफी गड़बड़ियां पाई गई। बताया कि सबसे अधिक गड़बड़ियां मनरेगा योजना में देखने को मिली है। मनरेगा योजना के तहत हो रहे विभिन्न कार्यों में 300 से अधिक मजदूरों का इंट्री किया गया है किंतु स्थल पर एक भी मजदूर देखने को नहीं मिला है। वहीं तालाब व डोभा का निर्माण ऊंचे स्थान पर कराया जा रहा है। जिससे उक्त योजना की महत्त्वता न सिर्फ खत्म हो गई है। बल्कि यह योजना सिर्फ खानापूर्ति के लिए की जा रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons