चित्रांश समाज ने किया शोक सभा का आयोजन
- धनबाद आगजनी की घटना पर जताया शोक, मृतको को दी श्रद्धांजली
गिरिडीह। धनबाद के आशीर्वाद टावर में हुए आगजनी की घटना में चार बच्चे समेत 14 लोगों की हुई हृदय विदारक मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए चित्रांश समाज के द्वारा गुरुवार को शास्त्री नगर में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के कई लोग जमा हुएऔर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की।
मौके पर समाज के लोगों ने बताया कि धनबाद में हुए हृदय विदारक घटना में मरने वाले सभी लोग चित्रांश समाज से जुड़े थे। कहा कि शादी समारोह के बीच हुई इस घटना से पूरा समाज मर्माहत है।
शोक सभा में राष्ट्रीय कायस्थवृन्द जिलाध्यक्ष एमके वर्मा, जिलां सचिव संजीव कुमार सज्जन, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद, अधिवक्ता शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, पूर्व विधायक ज्योतिंद प्रसाद, माले नेता राजेश सिन्हा, कुसुम सिन्हा, तनुजा सहाय, अनूप कुमार सिन्हा, अरविंद सिन्हा, ओंकार सिन्हा, जितेंद्र अग्रवाल, पवन सिन्हा, उमाकांत सिन्हा सहित कई लोग शामिल हुए।