भ्रष्टाचार की फांस गले तक पहुंची तो मुख्यमंत्री को बिल नजर आना हुआ शुरु : सुरेश साहू
- सिर्फ झुठ की राजनीति करने का लगाया आरोप, कहा यूपीए शासन काल में नही याद थी स्थानीयता का मुद्दा
गिरिडीह। भाजपा नेता सह प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साहू ने मंगलवार को हेमंत सरकार पर तीखा हमला करते हुए स्थानीयता के मुद्दे पर निशाना साधाते हुए कहा कि पूर्व में जब हेमंत सरकार भाजपा के शासनकाल में डिप्टी सीएम थे, तो इसी स्थानीयता के मुद्दे पर समर्थन वापस लिया था और अब इसी स्थानीयता के मुद्दे पर छाती पीट रहे है, यह कैसी राजनीति है।
उन्होंने हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस भक्त सीएम हेमंत सोरेन को यह सोचना चाहिए कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सत्ता थी। तो 1932 के खातियान को लागू करा नहीं पाएं और अब राजभवन से वापस हुआ है तो रोना रो रहे है। जबकि उस समय संसद में यूपीए को पूर्ण बहुमत था। इसके बाद भी संविधान के नौवीं अनुसूचि की याद उस वक्त हेमंत सरकार को नहीं आई थी। कहा कि हेमंत सरकार को सिर्फ झूठी राजनीति करनी है और अब जब भष्ट्र नेताओं और अधिकारियों के माध्यम से रस्सी की फांस हेमंत सरकार के गले तक पहुंचना शुरु हो चुका है, तो बिल वापस करने पर गृहमंत्री और भाजपा पर आरोप लगाकर राजनीति कर रहे है।