खाली पदों को अविलंब भरने की मांग को लेकर इनौस ने निकाला प्रतिवाद मार्च
- सरकारी व कानूनी दावपेंच में नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं चलेगा: ईनौस
गिरिडीह। झारखंड के अलग-अलग संस्थानों में खाली पड़े 3.5 लाख पदों को अविलंब भरने की मांग को लेकर इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा गावां बजार में प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व जिला इनौस कमिटी सदस्य प्रदीप यादव कर रहे थे। मार्च में मुख्य रूप से जिला सचिव अशोक मिस्त्री एवं जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी उपस्थित हुए। गावां पार्टी ऑफिस से मार्च निकालकर बाजार जाकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई। इस नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य संजय दास व संचालन पवन कुमार ने किया।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव अशोक मिस्त्री ने कहा कि गलत नियोजन नीति के कारण झारखंड हाईकोर्ट ने जो नियमावली खारिज की है उसे पुनः सुधार करते हुए झारखंड सरकार फिर से सही नियमावली लाकर झारखंड के युवाओं को खाली पड़े 3.5 लाख पदों पर अभिलंब बहाली करना शुरू करें। झारखंड के युवाओं को कानूनी दांवपेच मैं उलझाना बंद करें।
मार्च में लालो भुइया, जावेद अंसारी, सुधीर भुइया, दिनेश यादव, सुधीर यादव, मुकुल यादव, कृष्णा यादव आदि दर्जनों युवा शामिल थे।