LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नियमावली में सुधार कर बहाली की मांग को लेकर युवाओं ने निकाला आक्रोशपूर्ण रैली

  • टावर चौक पर किया सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन

गिरिडीह। नियोजन नीति नियमावली में सुधार कर सरकारी बहाली शुरू नही होने से गुसाए बेरोजगार युवकों ने सोमवार को गिरिडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। इस दौरान युवाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बहाली नही होने से नाराज युवाओं का झुंड सोमवार को पूरे शहर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। बगैर किसी राजनीति दल का सहयोग लिए युवाओं की भीड़ हेमंत सोरेन का पुतला लिए झंडा मैदान से निकली और पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सभी कोचिंग संस्थान को बंद कराया। इस दौरान नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी जवानों के साथ मुस्तैद दिखे। युवाओं की रैली जब टावर चौक पहुंची, तो युवाओं की भीड़ डफली लिए हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और टावर चौक पर ही हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

इधर पुतला दहन के बाद हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए लवलेश कुमार, गौतम सिंह सहित अन्य छात्रों ने कहा कि उन्हे किसी राजनीति दल की जरूरत नहीं है। उनका आंदोलन सिर्फ युवाओं के अधिकार को लेकर है। क्योंकि हेमंत सरकार ने जो नियोजन नीति नियमावली को लाया, और नौकरी देने का वादा किया था। उसे हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया है। अब एक बार फिर राज्य के हजारों युवाओं के भविष्य अंधकार में दिख रहा है। कहा कि राज्य के युवा की मांग सीएम हेमंत सोरेन से सिर्फ इतना है की वो इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ना जा कर हाई कोर्ट में ही दुबारा अपील करे, और युवाओं की बहाली शुरू करें। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद मामला लटक भी सकता है और इसे हेमंत सरकार का सिर्फ आईवाश समझा जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons