शहरी क्षेत्र के लक्ष्मी मुहल्ला में पीसीसी निर्माण अनियमितता से लोगों में नाराजगी
- पूराने सड़क पर पीसीसी निर्माण होने से घरों में घूसेगा बरसात का पानी: राकेश मोदी
- पार्षद ने संवेदक से वार्ता कर लोगों के मांग के अनुसार काम कराने का किया आग्रह
गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 स्थित लक्ष्मी मोहल्ला में गुरुवार को निगम की ओर से पीसीसी ढ़लाई निर्माण का कार्य कराया जा रहा था। जिसमें अनियमितता बरते जाने के कारण स्थानीय मोहल्ले वासियों में नाराजगी देखने को मिली। खासकर पीसीसी का निर्माण पूर्व से बने सड़क पर ही किए जाने से लोगों के घरों के मुख्यद्वार से सड़क उंचा होने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई।
मौके पर मौजूद नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश मोदी सहित अन्य लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा बिना जांच पड़ताल के है पीसीसी कार्य शुरू कर दिया गया है। कहा कि पीसीसी ढलाई के पहले खुदाई का कार्य होना था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। घर से ऊंची पीसीसी हो जाने के कारण अब गली का पानी सभी के घरों में चला जायेगा। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कहा कि मामले की लिखित शिकायत नगर आयुक्त से की गई है।
इधर वार्ड पार्षद बुलंद अख्तर उर्फ रूमी ने कहा कि वार्ड के लोगों द्वारा पीसीसी निर्माण में शिकायत मिलने के बाद उन्होंने संवेदक के साथ ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता की है। पीसीसी निर्माण से पूर्व पहले बने पीसीसी को तोड़ा जायेगा। ताकि पीसीसी निर्माण के बाद बरसात में सड़क का पानी किसी के घर के अंदर ने घूस सकें।