अधिवक्ता संघ ने प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर मनाया अधिवक्ता दिवस
- डॉ प्रसाद के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
गिरिडीह। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती और अधिवक्ता दिवस के मौके पर शनिवार को गिरिडीह अधिवक्ता संघ के द्वारा कोर्ट परिसर में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वहीं वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर भी प्रकाश डाला।
मौके पर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा कि आज पूरे देश भर में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अधिवक्ता दिवस मनाया जा रहा है। कहा कि आज का दिन महान व्यक्ति स्वर्गीय प्रसाद जी को सम्मान और आदर देने का दिन है। इस गौरव और ऐतिहासिक दिन में हम सभी अधिवक्ताओं को गर्व है कि समाज के लिए चुनौती भरा कार्य कर रहे है। अधिवक्ता राज किशोर यादव ने बताया कि आज का दिन बहुत ही गर्व का दिन है। सभी लोग हर जगह से हार कर न्यायालय की शरण पहुंचते हैं और उन्हें न्याय मिलती है इसी विश्वास को कायम रखते हुए अधिवक्ताओं ने शपथ ली।
कार्यक्रम में अधिवक्ता राजीव सिंन्हा, बबन खान, फैयाज अहमद, दिनेश शर्मा, दीपक कुमार, रवि भूषण, बालगोविंद साहू, साजिद महमूद, कर्नल रंजीत कुमार, गोपाल कुमार, संतोष मंडल, विकास कुमार, तुलसी महतो, चंदन सिन्हा, विजय कुमार सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।