हेमंत सरकार के खिलाफ विस घेराव करेगी झुमरी तिलैया की पोषण सखियां
झुमरी तिलैयाः
हेमंत सरकार के खिलाफ झुमरी तिलैया की पोषण सखियों ने आंदोलन करने का निर्णय ले लिया है। मंगलवार को पोषण सखी समंवय समिति की बैठक में पोषण सखियों ने निर्णय लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ शीतकालीन सत्र में विस का घेराव किया जाएगा। गायत्री पासवान के अध्यक्षता में हुए बैठक के दौरान नौकरी की मांग को लेकर पोषण सखियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी कोई पहल नहीं हुआ। अब ऐसे में पोषण सखियांे ने फैसला किया है। हर हाल में विसक ा घेराव इसी शीतकालीन सत्र में किया जाएगा। क्योंकि पूरे राज्य में छह हजार पोषण सखी है। इसके बाद भी राज्य सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। इधर बैठक में वीणा कुमारी, अंजू देवी, अनिता देवी, नैंसी देवी, पिंकी देवी, कुमारी सरिता समेत कई मौजूद थी।
Please follow and like us: