उपायुक्त ने निर्वाचक व सहायक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीसी के माध्यम से की बैठक
- मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिडीह। फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने गुरुवार को जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के दौरान किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि 17 व 18 आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। अहर्तायुक्त वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं हुआ है उनका नाम पंजीकरण करने, आधार अधिप्रमाणन आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने संबंधी फॉर्म संग्रह कराएं।
Please follow and like us: