बीएनएसडीएवी पब्लिक स्कूल में हुआ क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
- छात्रों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा, दिखाई प्रतिभा
- छात्रों को स्कूल के प्राचार्य ने किया पुरस्कृत, कहा ऐसे आयोजन से होता छात्रों का विकास
गिरिडीह। बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा दो से कक्षा 5 के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के लिए बच्चों में उत्साह देखने को मिला। छात्रों ने घर के वेस्ट मटेरियल एवं रंग-बिरंगे कागजों का उपयोग कर एक से बढ़कर एक आकर्षक क्राफ्ट एवं कलाकृतियों का निर्माण किया और अपनी सृजनात्मक कल्पनाशीलता से मन को मोह लिया। प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार किया गया था।
कक्षा दो के अर्नव कुमार यादव प्रथम, अरबय विश्वकर्मा द्वितीय, फैजान अंसारी तृतीय कक्षा 3 के मो सिबतैन रजा प्रथम, प्रियांशु रंजन द्वितीय, आर्या तेजस तृतीय, कक्षा 4 की कृष्पी कुमारी चौरसिया प्रथम, आर्यन कुमार राणा द्वितीय, श्रेयांश कुमार तर्वे तृतीय एवं कक्षा 5 के कुमार आर्यन प्रथम स्मिता कुमारी द्वितीय, मानव मंगर एवं आकांक्षा किरण संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन के क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने प्रतियोगिता में सफल छात्रों को प्रणाम पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि चौतरफा विकास के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाएं आवश्यक है। इससे छात्रों के अंदर छिपी सृजनात्मक शक्ति साकार हो जाती है।