आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कांरवा लिए डीसी पहुंचे गिरिडीह के तिसरी
गिरिडीहः
आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का कांरवा लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा बुधवार को गिरिडीह के तिसरी के बेलवाना गांव पहुंचे। जहां बड़े पैमाने योजना से जुड़ने और सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने ग्रामीण जुटे थे। इस दौरान शिविर में एक हजार तीन सौ 83 से अधिक आवेदन आएं। जबकि शिविर में परिसंपतियों का भी वितरण किया गया। शिविर में महिलाओं को वैसी महिलाओं को सावित्री बाई फूलो झानो योजना से जोड़ा गयज्ञ। जो अवैध महुआ शराब के काम से जुड़ी हुई थी। शिविर में आवेदन लेकर पहुंचे ग्रामीणों को कृषि के साथ कई और योजनाओं से जोड़ा गया। शिविर में 15वें वित्त आयेाग के तीन आवेदन तो पशुधन विकास योजना के 168, लगान रसीद के 13, मनरेगा से जुड़े 87 आवेदन, राशन कार्ड से जुड़े 17, विधवा पेंशन से जुड़े 17 और वृ़़द्वा पेंशन से जुड़े 55 आवेदन समेत कई और विभाग से जुड़े आवेदन लेकर शिविर पहुंचे ग्रामीण की परेशान देख डीसी ने मौजूद पदाधिकारियों और कर्मियों से ऑन द स्पॉट आवेदन निपटाने का निर्देश दिया। जबकि शिविर मंे ग्रामीणों के बीच कंबल, सोना-सोबरन योजना के तहत धोती-साड़ी के साथ किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया। शिविर में तिसरी बीडिओ के साथ सीओ समेत कई पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए।




