LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दीपावली को लेकर सजा बाजार, लोगों ने जमकर की खरीददारी

  • गणेश-लक्ष्मी प्रतिमा के अलावे मिट्टी के बने दीये व खिलोने की हुई बिक्री

गिरिडीह। दीपोत्सव का त्योहार दीपावली को लेकर जहां एक ओर रविवार को बाजार में भारी चहल पहल रही। वहीं लोगों ने जमकर खरीददारी की। इस दौरान शहर के कालीबाड़ी, टावर चौक, बड़ा चौक, मकतपुर सहित पूरे बाजार में खरीददारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। वहीं दूकानों के अलावे सड़क किनारे फुटपात पर भी मिट्टी के बने दीये व खिलोने के कई स्टॉल लगाए गए थे। इस दौरान लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ मिट्टी के बने भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमा के साथ-साथ मिट्टी के दीये, खिलोने व सजावट के सामानों की जमकर खरीददारी की।

इधर शहर के मुस्लिम बाजार के आलावे झंडा मैदान में सजे पटाखों के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ देखी गई। सोमवार को बड़ी दिवाली होने के कारण आज लोगों ने पटाखों की भी जमकर खरददारी की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons