वन विभाग ने दो ईट भट्टों में की छापेमारी, सखुआ और महुआ लकड़ी जप्त
- ईट भट्टा संचालक पर वन अधिनियम के तहत दर्ज किया जायेगा मामला
गिरिडीह। तिसरी वन विभाग के टीम ने पलमरुआ पंचायत के बड़की टांड़ में संचालित दो ईंट भट्ठों में छापेमारी कर करीब चार ट्रेक्टर सखुआ व महुआ की लकड़ी जप्त की गई। छापेमारी के दौरान ईंट भट्ठा में रखे लकड़ी को जप्त कर तिसरी बिट कार्यालय लाया गया।
बताया जाता है कि गांवा वनक्षेत्र के रेंजर अनिल कुमार को मिली सूचना के बाद उनके निर्देश पर वन विभाग के वनरक्षी के टीम ने शुक्रवार दोपहर को बड़की टांड़ में स्थित कथित मुख्तार अंसारी व शंकर रविदास के ईंट भट्ठा से भारी मात्रा में जलावन व बोटा लकड़ी सखुआ व महुआ को जप्त की गई।
टीम में वनपाल अभिमित राज, वनरक्षी अशोक कुमार, राहुल कुमार, शमशेर अंसारी, रविश कुमार सहित कई कर्मी शामिल थे। तिसरी वनपाल अभिमित राज ने कहा कि बड़की टांड से दो लोगांे के ईंट भट्ठा से चार ट्रेक्टर लकड़ी जप्त की है। ईंट भट्ठा मालिक पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज की जाएगी। कहा कि ईंट भट्ठा में जंगल से लकड़ी खपाने वाले को बख्शा नही जायेगा।