LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

आम आदमी पार्टी के सरिया प्रखंड कमेटी का हुआ विस्तार

  • झारखंड सरकार पलायन को रोकने में असफल: दिनेश यादव

गिरिडीह। आम आदमी पार्टी की एक बैठक सरिया में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से जगदीश महतो, शैलेंद्र पाण्डेय उर्फ बबुआ पाण्डेय, किशोर राणा को प्रखंड उपाध्यक्ष, अनिल कुमार मोदी को प्रखंड सचिव, मोहम्मद महफूज अंसारी को सह सचिव, अनुज पाण्डेय को सह सचिव, राहुल सिंह को सोशल मीडिया प्रभारी एवं संतोष तर्वे को सोशल मीडिया सह प्रभारी बनाया गया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक दिनेश यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में नौजवानों का पलायन रोकने में सरकार फेल है। पलायन में गिरिडीह जिला का राज्य में पहला स्थान है। सरकार नौजवानों को झारखंड में विभिन्न विभागों में नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकार हर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर रही है लेकिन जनता अपनी समस्या को लेकर जो आवेदन दे रही है उस आवेदन का रिसिविंग उनको नहीं मिल रहा है। जिला प्रशासन लोगों को आवेदन का रिसिविंग दिलाना सुनिश्चित करे।

प्रखंड अध्यक्ष दशरथ प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि प्रखंड कमेटी गठन के बाद पंचायत और ग्राम कमेटी का शीघ्र गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में जुड़ने के लिए गांव गांव में लोग तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सरिया प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण करने के दौरान कई स्थानीय समस्याओं को चिन्हित किया गया है । बहुत जल्द स्थानीय समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। बैठक में दर्जनों युवाओं ने भाग लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons