बीएनएस डीएवी में हुआ रंगोली, तोरण एवं पूजा थाली सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन
- नर्सरी से 12वीं की छात्राओं ने लिया हिस्सा, दिखाई प्रतिभा
गिरिडीह। बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में दीपावली के मौके पर रंगोली, तोरण एवं पूजा थाली सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 12 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अद्भुत कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक सुसज्जित, आकर्षक रंगोली, तोरण, पूजा थाली का डेकोरेशन किया। नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्रो ने अपने नन्हे-नन्हे, कोमल हाथों से बेहतरीन हस्तकला का प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगोली तोरण और पूजा थाली से मन को मोह लिया। वहीं कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने रंग-बिरंगे रंगों से रंगी भारतीय संस्कृति की झांकी को अपनी रंगोली एवं आकर्षक साज सज्जा से सजी पूजा थाली के माध्यम से प्रस्तुत किया।
मौके पर डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक सह प्राचार्य डॉ पी हाजरा ने छात्रों द्वारा निर्मित रंगोली तोरण एवं पूजा थाली की सराहना करते हुए छात्रों को मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।