पचम्बा के तेलोडीह में हुआ पथराव, पुलिस ने संभाला मोर्चा, किया लाठी चार्ज
- समुदाय विशेष के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य एक युवक ने की गलत हरकत
- डीसी, एसपी सहित पहुंचा प्रशासनिक अमला, पुलिस ने शरारती युवक सहित चार को किया गिरफ्तार
- लोगों को समझाने पहुंचे सदर व गांडेय विधायक
गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के तेलोडीह में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे एक समुदाय के कुछ शरारती तत्वों द्वारा दूसरे समुदाय विशेष के लोगों की भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से गलत हरकत किये जाने के बाद तेलोडीह का माहोल गरम हो गया। इस दौरान दूसरे समुदाय विशेष के लोगों द्वारा युवकों के साथ मारपीट करने के साथ ही पथराव भी किया गया। पुलिस को हालात कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। वैसे पुलिस के द्वारा एक राउंड फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है। हालांकि एसपी अमित रेनू ने इससे इंकार किया है। मौके पर एसपी ने कहा कि कुछ युवकों ने बदमाशी किया है। जिनकी पहचान हो चुकी है और पचम्बा पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इधर पुलिस और स्थानीय लोगांे के बीच हुए भिडं़त की सूचना मिलने के बाद सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक सरफराज अहमद भी मौके पर पहुंचे। वहीं डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, साइबर डीएसपी संदीप सुमन और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी पुलिस जवानों के साथ तेलोडीह पहुंचे और महोल को किसी तरह कंट्रोल किया। हालात देखते हुए काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
जानकारी के अनुसार तेलोडीह में मंगलवार दोपहर को एक समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए कुछ शरारती तत्वों द्वारा गलत हरकत किया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गलत हरकत करने वाले युवक को पकड़ कर धुनाई कर दिया। जानकारी मिलने के बाद तेलोडीह के मुखिया सब्बीर आलम मौके पर पहुंचे और किसी तरह आरोपी युवक को भीड़ से बचाने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने मुखिया को भी घेर लिया। इसी बीच पचम्बा से दो ओर लोग बाइक से दोनों युवक को बचाने पहुंचे। जिन्हे आक्रोशित लोगों ने पकड़ लिया और उन दोनों की भी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि वक्त पर सदर एसडीएम विषालदीप खालको अपने बॉडी गार्ड के साथ पहुंचे और हालात देखते हुए आक्रोशित लोगांे को समझाने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उक्त मार्ग से गुजर रहे एक चार पहिया गाड़ी का सिसा तोड़ दिया। जिससे माहोल खराब हो गया और अफरा तफरी मच गई। इसके बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे लोगों को वहां से भगाना शुरू किया। लेकिन स्थानीय लोगांे ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।