गिरिडीह के डुमरी और मुफ्फसिल पुलिस ने किया पांच अपराधियों को गिरफ्तार
गिरिडीहः
गिरिडीह के तीन थाना की पुलिस को पिछले 24 घंटे में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो तीन थानों की पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को दबोचा है। और इन अपराधियों के पास से पुलिस को हथियार बरामद किए जाने की बात कही जा रही है। लेकिन पुलिस कुछ बता नहीं रही है। गिरफ्तार पांचो अपराधी जिले के डुमरी थाना इलाके के अलग-अलग गांव के रहने वाल है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इनमें से तीन अपराधियों को डुमरी में पूछताछ किया गया। तो दो अपराधियों को जिला मुख्यालय के मुफ्फसिल थाना में पूछताछ किया गया। वहीं अब पुलिस सूत्र यह भी बता रहे है कि गिरफ्तार पांचो अपराधियों के निशानदेही पर तीनों थाना की पुलिस टीम कई स्थानों पर छापेमारी भी कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मंगलवार की रात तक पांचो अपराधियों के निशानदेही पर कुछ और बड़ा सफलता मिल सकता है। लिहाजा, गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी फिलहाल चल रही है। वैसे पुलिस सूत्र यह भी बता रहे है कि पांचो गिरफ्तार अपराधियों का कनेक्शन बगोदर और विष्णगुढ़ के सक्रिय प्रतिबंधित उमेश गिरी के पीपूल्स आर्मी के संगठन से बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार रही है।