कोयले के आठ धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह के बेंगाबाद थाना में केस दर्ज, एक गिरफ्तार
गिरिडीहः
कोयले के अवैध कारोबार में शामिल जमुई के आठ धंधेबाजों के खिलाफ गिरिडीह के बेंगाबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। जबकि एक तस्कर दीपक रजक को चकाई इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि गिरिडीह-जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के सरौन इलाके में कोयले का स्टॉक डंप किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सरौन इलाके में छापेमारी किया। तो छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध स्टॉक देखा। इस दौरान आसपास के इलाके में जानकारी जुटाने पर कई धंधेबाजों के नाम सामने आएं, जो गिरिडीह से अवैध कोयले का स्टॉक मंगाकर सरौन इलाके में डंप करते थे। और जमुई पहुंचाते थे। पुलिस ने चकाई के आठ धंधेबाजों के खिलाफ केस दर्ज कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।