माले समर्थित एआईसीसीटीयू का गिरिडीह जिले में हुआ पुनर्गठन
- विकास यादव बने अध्यक्ष और राजेश सिन्हा सचिव
गिरिडीह। भाकपा माले समर्थित एआईसीसीटीयू का गिरिडीह जिले में पुनर्गठन किया गया। अगदोनी कला में पार्टी के राज्य कमिटी सदस्य राजेश यादव एवं राजेश सिन्हा की अगुवाई में बैठक कर नई कमेटी गठित की गई। नई कमेटी में विकास यादव को अध्यक्ष, राजेश सिन्हा को सचिव, ताज हसन और कन्हैया सिंह को सह सचिव, तथा रंजीत यादव और एकलव्य उजाला को उपाध्यक्ष के अलावा जनार्दन यादव को कोषाध्यक्ष तथा मो कलाम को संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है।
मौके पर नई कमेटी की ओर से कहा गया कि, इस समय देश में मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पूरा मजदूर वर्ग तबाह है। किसानों के ऊपर भी हमले बढ़े हैं। ऐसे समय ट्रेड यूनियन की जवाबदेही बढ़ जाती है। कहा गया कि गिरिडीह कोलियरी एक पुरानी कोलियरी है, इसके बावजूद इसे एक साजिश के तहत बंद रखा गया है। जितना जल्द हो सके इस कोलियरी को चालू कर आसपास के हजारों मजदूरों को लाभ दिलाना है। यह भी कहा कि, कुछ लोग यहां यूनियन के नाम पर दलाली करते हैं ऐसे लोग एमपीएल कोयला भेजने के लिए प्रतिबद्ध थे। लेकिन उन्हें लोकल सेल मजदूरों को वास्तविक मजदूरी और काम मिले इसकी कोई चिंता नहीं थी। जनता सब कुछ देख रही है।