LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रालोजपा के पदाधिकारियों ने बैठकर कर बस दुर्घटना पर जताई शोक संवेदना

  • सरकार से की 50-50 लाख मुआवजा, नौकरी और बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की मांग

गिरिडीह। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के झारखंड प्रदेश की एक बैठक सोमवार को हुई। बैठक में गिरिडीह से रांची जा रहे अरदास कीर्तन के धर्मावलंबियों की दुर्घटना में मौत पर शोक व्यक्त किया गया और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की इकाई के द्वारा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी गई। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने मृत परिवार के आश्रितों को 50-50 लाख मुआवजा, एक सरकारी नौकरी, मृत व्यक्ति के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने की मांग राज्य सरकार से की। साथ ही उन्होंने गिरिडीह एवं राज्य में बस परिचालन के लिए नियमित फिटनेस जांच की भी व्यवस्था करने की मांग की।

इस दौरान गिरिडीह के बुद्धूडीह के प्रदीप रवानी की मॉब लिंचिंग में धनबाद में पीट-पीटकर हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के गावां, तिसरी व देवरी इलाके में माइका से हजारों मजदूरों का रोजगार चलता है। जिसे देखते हुए अवैध खनन पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन ढिबरा चुनने और उसके परिचालन पर रोक हटाने की मांग राज्य सरकार से की।

बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव नागेंद्र चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष विनीत कुमार, युवा जिला अध्यक्ष सूरज पांडे, जिला प्रवक्ता और प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा, प्रदेश सचिव मनोज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार, युवा सचिव विक्की कुमार, निश्चय राज, शुभम कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons