किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल बनाने को लेकर माले ने की ग्रामीणों संग बैठक
- ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हो रहे है माले कार्यकर्ता
- माइका बंद होने से क्षेत्र के लोग हुए बेरोजगार: पूर्व विधायक
गिरिडीह। भाकपा माले द्वारा आगामी 20 सितंबर को आहुत किसान मजदूर अधिकार रैली को सफल बनाने को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने गुरुवार को तिसरी प्रखंड के मनसाडीह गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने के साथ प्रत्येक पंचायत में हो रही समस्या का आंकलन कर गरीब मजदूर, विधवा वृद्ध महिला सरकारी लाभ से वंचित है उसे लाभ मिले उस पर बल दिया है।
मौके पर माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि मनसाडीह पंचायत 22 गांव से घिरा हुआ है। यूं कहा जाए तो मनसाडीह गांव ही नही बल्कि पूरा तिसरी, गांवा क्षेत्र है जो माइका ही एक मात्र रोजगार का साधन था। जिसमे हजारों हजार लोग जीवन यापन करते थे। लेकिन माइका का कारोबार बंद होने से इस क्षेत्र के हजारों गरीब मजदूर के रोटी की ताली छीन गई है। यहां के विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी सरकार गिराने और अपनी सरकार बनाने में जुटे हुए है। वहीं बाबूलाल मरांडी का क्षेत्र रहते हुए बेलवाना रोड से मनसाडीह रोड तक पूरा जर्जर हो चुका है लेकिन देखा जाए बेलवाना मोड़ से बाबूलाल मरांडी का कोदईबांक घर तक पेरिस रोड जैसा बना हुआ है। इस सरकार के कार्यकाल में डीलारों द्वारा राशन की कटौती कर गरीब लोगों को नहीं दिया जाता है। जिसे भाकपा माले कभी बर्दास्त नही करेगी।
कहा कि भाकपा माले कार्यकर्ता हर पंचायत में जाकर जाकर लोगांे के साथ उनके समस्याओं से रूबरू हो रहे है और साथ ही स्थानीय महिला और पुरुष भाजपा छोड़ कर भाकपा माले का दामन थाम रहे है। इस मौके पर जय नारायण यादव, मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे।