LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

मामूली बात को लेकर पचम्बा में भिड़े दो समुदाय के लोग, दुकानों के गिरे शटर

  • बाइक और चारपहिया वाहन के बीच टक्कर होने के बाद बिगड़ा मामला

गिरिडीह। गिरिडीह की उपनगरी पचम्बा में रविवार की देर शाम एक बार फिर मामूली बात को लेकर दो समुदाय के कुछ लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद पचम्बा हटिया रोड की सारी दुकानें धड़ाधड़ को दुकानदार बंद करना शुरू कर दिया। जबकि मारपीट की यह घटना सिर्फ चंद लोगों के बीच हुआ। लेकिन पल भर में ही माहोल ऐसा हुआ की लोगों ने भय वश अपने दुकानों को बंद करना शुरू कर दिया। इस बीच जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस के पहुंचने के बाद महौल सामान्य तो हुआ, लेकिन दुकानदारों ने अपने दुकान बंद ही रखा।

जानकारी के अनुसार पचम्बा निवासी सलीम रैन और हटिया रोड के एक कपड़ा दुकान के कर्मी सुधीर अपने-अपने गाड़ी से पचम्बा के भवानी चौक से गुजर रहे थे। सुधीर जहां बाइक पर था, तो सलीम रैन चार पहिया वाहन में थे, इसी दौरान दोनों के गाड़ी आपस में टकरा गई। जिसे सलीम ने सुधीर पर हाथ छोड़ दिया। जबकि सुधीर ने सलीम से कहा भी की उनके गाड़ी को कुछ नही हुआ है। इसके बाद भी सलीम द्वारा सुधीर के साथ मारपीट किए जाने की बात कही जा रही है। इसी के बाद भवानी चौक में दो समुदाय के कुछ लोग आपस में भिड़े, तो पूरा हटिया रोड की दुकानें बंद होने लगी। जबकि चौक में पहले से भीड़ लगा था।

इधर हटिया रोड के स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि हटिया रोड को फुटपाथी दुकानदारों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है। जिसके कारण अब आवागमन भी मुश्किल हो गया है। जबकि इस मामले को लेकर कई बार नगर निगम को लिखित आवेदन देने के बाद भी रोड को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा सका है, और इसी कारण अक्सर कई बार मारपीट की घटना हो रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons