खेत जोतने के दौरान किसान की मौत
- मिर्गी का दोरा पड़ने से मौत होने की आशंका
गिरिडीह। तिसरी थाना के अंतर्गत डोमासार गांव में किसान तालों सोरेन 50 वर्ष की मौत धान रोपने के लिये खेत जोतने के दौरान रविवार को हो गई। गांव के एक महिला खेत में ही गिरा देखने के बाद परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद मृतक को एम्बुलेंस से तिसरी इलाज को लाया गया। जहां डाक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने मृत घोषित कर दिया।
डोमासार के ग्रामीण कश्मीर हेम्ब्रोम ने बताया कि मृतक तालों सोरेन को पहले मिर्गी का बीमारी था। खेत में अकेले हल बैल लेकर जोत रहा था। मिर्गी उठने से मौत होने का कारण हो सकता है। बताया कि घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। मृतक तालों अपने पीछे पत्नी सहित पांच बच्चों को छोड़ गया।
Please follow and like us: