जिला प्रशासन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गीत व नृत्य की बिखेरी देशभक्ति छंटा
- सरकारी व निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति
- जिले के गांवों में एक नया बदलाव को नाटक के द्वारा किया गया प्रस्तुत
- नृत्य व गायन में सेक्रेट स्कूल का रहा नम्बर वन प्रदर्शन
- स्वावलंबन गांव पर किये गये नाटक पर बच्चों ने दर्शकों की खूब बाटोरी तालियां
कोडरमा। आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को देर रात झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार सह सांसद अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई, जिन्हें उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में करीब 24 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान आरंभ है प्रचंड, हमार सुंदर झारखंड, तेरी मिट्टी में मिल जावां, मां तुझे सलाम, हायरे हमर सोना झारखंड, जहां डाल डाल पर, भारत माता की संताने हम, आयो रे शुभ दिन आयो रे, हर घर तिरंगा… जैसे देशभक्ति गीतों पर दर्शक खूब थिरकते नजर आए। भारत माता की जय घोष से पूरा महफिल गूंजायमान रहा।

विभिन्न सरकारी स्कूल के बच्चों द्वारा उपायुक्त की पहल से बनाये जा रहे स्वावलंबन गांव बनाने के सफर को नाट्कीय रुप में प्रस्तुत किया गया, जो आत्मनिर्भरता की सोच को दर्शाता है। स्वावलंबन गांव के नाटक को देखते हुए पूरा हॉल तालियों की गड़गहाट से गूंज उठा। स्वावलंबन गांव पर बच्चों द्वारा किये गये नाटक की प्रस्तुति देखकर मंत्री ने प्रंशसा करते हुए कहा कि मन में कुछ करने की इच्छाशाक्ति हो तो हमें निरंतर आगे बढ़ाने से कोई नहीं रोक सकता। अंत में स्वावलंबन गांव के नाटक प्रस्तुति के लिए पीएमयू सदस्य धनपाल सिंह, शिक्षक शाशि कुमार एवं सभी बच्चों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
सांस्कृति कार्यक्रम में बेहतर नृत्य प्रस्तुति में सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रथम स्थान, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कोडरमा द्वितीय, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मरकच्चो तीसरे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय चौथे व आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा पांचवें स्थान पर रहा। इन्हें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नृत्य प्रस्तुति में ग्रिजली विद्यालय. मॉडर्न पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जयनगर के मेंटर को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वहीं गीत में बेहतर गायन प्रस्तुत करने को लेकर सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रथम स्थान व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा की तृषा साव दूसरे स्थान पर रहीं। इन्हें भी पदाधिकारीयों के द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त गीत प्रस्तुति में दिगबंर जैन विद्यालय की सोनाली कुमारी व जे.जे कॉलेज की झमा कुमारी को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन मनोज कुमार एवं परियोजना बालिक उच्च विद्यालय की शिक्षिका आराधना सिंह द्वारा किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रशिक्षु उप समाहर्ता सारांश जैन, जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम समेत पदाधिकारी, कर्मी व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।