गिरिडीह के बरनवाल फ्लैक्स में दुकानदार भाईयों के साथ मारपीट, मुहल्ले वालों ने बचाया
गिरिडीहः
शहर के बक्सीडीह रोड स्थित बरनवाल फ्लैक्स में बुधवार की शाम दो दुकानदार भाईयों के साथ मारपीट की घटना हुई। तो पूरे मुहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय किसी दुकानदार को कुछ समझ तक नहीं आया कि मारपीट का कारण क्या रहा। लेकिन अचानक बाहरी युवकों द्वारा बरनवाल फ्लैक्स के मालिक धीरज और विकास बरनवाल के साथ हुए मारपीट की घटना के बाद स्थानीय मुहल्ले के युवकों का गुस्सा भी भड़क उठा। इसके बाद स्थानीय मुहल्ले वालों ने बाहरी युवकों को जब खदेड़ना शुरु किया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मुहल्ले वाले अगर दोनों भाईयों को नहीं बचाते, तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। क्योंकि दुसरे मुहल्ले से आएं सभी युवक अपने-अपने पास हथियार छिपाएं हुए थे। मुहल्ले वालों ने जब उनलोगों को खदेड़ना शुरु किया। तो सभी वहां से फरार होने में सफल रहे। इस बीच जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह नगर थाना की पुलिस भी बरनवाल फ्लैक्स पहुंची, और पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला। जिसमें मारपीट करने वाले आरोपी युवक साफ तौर पर दोनों दुकानदारों से उलझते दिख रहे है। इधर भागने के क्रम में कई युवकों का बाईक दुकान के बाहर ही छूटने की बात कही गई। जिसे गिरिडीह नगर थाना की पुलिस जब्त कर साथ ले गई। इधर पुलिस द्वारा किए गए पूछताछ के दौरान फ्लैक्स दुकानदार धीरज बरनवाल ने बताया कि वो अपने दुकान के बाहर शहर के भंडारीडीह के युवक फैयाज से एपीपी फ्लैक्स लगाएं थे।
और जितना काम हुआ, उसके अनुसार 18 हजार का भुगतान भी वो फैयाज कर चुके थे। लेकिन पिछले कई दिनों से फैयाज और 10 हजार की मांग कर रहा था। नहीं देने पर बुधवार की शाम पहले फैयाज उनके दुकान पहुंचा, और 10 हजार मांगने लगा। जब पैसे देने से मना किया गया, तो फैयाज वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बार कुरैशी मुहल्ला के कई युवकों के साथ उसके दुकान पहुंच कर उलझना शुरु कर दिया। देखते ही देखते कुरैशी मुहल्ला के युवकों ने मारपीट करना शुरु कर दिया। और दुकान के बाहर दोनों भाईयों विकास और धीरज के साथ कुरैशी मुहल्ला के युवकों ने जमकर मारपीट किया। इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने दोनों भाईयों को बचाया।