कांग्रेस के नए अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए गिरिडीह पहुंचे सहायक निर्वाची पदाधिकारी
- 14 दावेदारों ने किया नामांकन का पर्चा दाखिल
- जुलाई तक होनी थी नए अध्यक्ष की घोषणा
गिरिडीह। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के गिरिडीह जिला के नए अध्यक्ष की घोषणा में अब भी कुछ ओर वक्त का इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि पार्टी के राज्य प्रभारी अविनाश पांडे ने तीन माह पहले मधुबन के चिंतन शिविर के दौरान जुलाई के अंत तक नए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करने का दावा किया था। फिलहाल गिरिडीह के नए अध्यक्ष को लेकर अब जाकर पहल शुरू हुई है। बुधवार को पार्टी के सहायक निर्वाची अधिकारी भावेश चौधरी गिरिडीह पहुंचे और गिरिडीह के सर्किट हाउस में तीन घंटे तक रुककर बंद कमरे में कार्यकर्ताओ के साथ रायशुमारी की। रायशुमारी के दौरान नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा की गई।
हालांकि देखा जाये तो पिछले आठ सालों के दौरान नए अध्यक्ष को लेकर पार्टी में जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हाईवोल्टेज ड्रामा होता रहा है।
बुधवार को सर्किट हाउस में रायशुमारी के बीच गिरिडीह कांग्रेस के लिए चौकाने वाली बात ये रही की नए जिला अध्यक्ष के 14 दावेदारों ने सहायक निर्वाची अधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान कई ऐसे दावेदारों ने भी पर्चा भरा है जो पार्टी में कोई बड़ा कद नही रखते है, लेकिन नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया।
इस बीच सहायक निर्वाची पदाधिकारी भावेश चौधरी ने कहा की नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूं कहा जाये कि नए अध्यक्ष के लिए प्रतियोगता शुरू हो चुकी है। जो पार्टी के कसोटी में खरे होंगे, उन्ही के नाम का ऐलान किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड कमिटी स्तर पर रायशुमारी किया जाएगा और अगले तीन दिन 30 जुलाई तक प्रतियोगिता का समापन कर दिया जाएगा। वहीं अगस्त माह तक संभवतः नाम की घौषणा भी हो जाएगी।
इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन करने वाले दावेदारों के नाम बताने से तो इनकार कर दिया। लेकिन पार्टी सूत्रों की माने तो दावेदारों में अजय सिन्हा मंटू, ऋषिकेश मिश्रा, प्रोफेसर मुकेश साहा, सतीश केडिया, धनंजय सिंह भी शामिल है। इधर नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा के साथ दावेदारों के समर्थको में महमूद अली खान लड्डू, तनवीर हयात, इकबाल खान, संतोष राय, अशोक विश्वकर्मा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।