LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

एनएमओपीएस स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सत्ता पक्ष के दलों पदाधिकारियों का जताया अभार

  • पुरानी पेंशन बहाली को लेकर झारखंड सरकार से मिल चुका है आश्वासन
  • 15 अगस्त तक बहाल करने की किया आग्रह

गिरिडीह। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर झारखंड सरकार द्वारा गत कैबिनेट में पुरानी पेंशन बहाली हेतु स्वीकृति के बाद एनएमओपीएस की टीम ने जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और जिला अध्यक्षों के पास जाकर आभार प्रकट किया।
इस क्रम में एनएमओपीएस की टीम ने सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद के अलावे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार वर्मा, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष गिरेंद यादव को उनके सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए जाने के प्रति आभार जताया। मौके पर सबों ने मिठाई खिलाकर माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

जिला की टीम संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने आग्रह किया कि जिस प्रकार सरकार ने एनपीएस रूपी आर्थिक गुलामी से सरकारी कर्मचारियों को निजात दिलाने के अपने वायदे को पूरा किया है पुरानी पेंशन बहाली को कैबिनेट से स्वीकृति मिली है। उसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा होगा और एनपीएस रूपी आर्थिक गुलामी से आजादी देते हुए अपने इस घोषणा को सरकार अधिसूचना में तब्दील करें। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन बहाली की अधिसूचना जारी कर अपने वादे को पूरा करें और तमाम कर्मचारियों के बुढ़ापे के सहारा को सुरक्षित करें।

मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व विधायक सरफराज अहमद ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर बहुत गंभीर हैं। एसओपी का काम जारी है और स्वतंत्रता दिवस पर सरकार घोषणा करेंगी।

कार्यक्रम में एनएमओपीएस के प्रांतीय महिला सचिव शमा परवीन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, जोनल संगठन सचिव इम्तियाज अहमद, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, लिपिक राज्य संयोजक विकास सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र प्रसाद दांगी, सोशल मीडिया प्रभारी मिथुन राज, शिक्षक संघ के मो0 अख्तर अंसारी, विनोद प्रसाद यादव, तबस्सुम जहां, माला लता मुर्मू, उमेश प्रसाद चौधरी, केदार यादव, विकास कुमार, सुनील कुमार, शंभू गुप्ता, गजेंद्र प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, नौशाद समा, अवधेश कुमार, ऋषि कांत सिन्हा सहित सभी विभागों के एनपीएस सदस्यों ने जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons