गिरिडीह के आईसीयू यूनिट ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, कई कर्मियों ने किया रक्तदान
गिरिडीहः
सदर अस्पताल के गिरिडीह आईसीयू यूनिट ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। थैलीसीमिया ग्रस्ति बच्चों के लिए आईसीयू यूनिट द्वारा किए गए रक्तदान शिविर के दौरान डा. राजेश चन्द्रा, डा. फैजल जहां रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए शामिल हुए। तो वहीं आईसीयू यूनिट के प्रभारी और झामुमो नेता अभय सिंह, हसनैन अंसारी, अविचल आंनद, सुरज राणा, संजय कुमार सिंह, राबिता मंडल, अक्षय सिंह, अभिजीत सिंह, गणेश चाौधरी, अनिल कुमार और राजेश समेत कई यूनिट के कई कर्मियों ने रक्तदान किया। आईसीयू यूनिट की और से आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान करीब 15 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया। इधर झामुमो नेता अभय सिंह ने कहा कि थैलीसीमिया ग्रस्ति बच्चों से लेकर हर जरुरतमंद के लिए वक्त-वक्त पर आईसीयू यूनिट के कर्मियांे द्वारा रक्तदान किया जाएगा। जिसे जरुरतमंद इस महत्पूर्ण वस्तू के कारण वापस नहीं लौटे। इधर रक्तदान शिविर के दौरान श्रेय क्लब के रमेश यादव भी मौके पर मौजूद थे।