आईआरसीटीसी वैष्णो देवी व अमृतसर का करायेगी दर्शन
- 7 अक्टूवर को वैष्णो देवी के लिए रांची से खुलेगी स्पेशल ट्रेन
- 12330 रूपये में सात दिन और 6 रात की होगी यात्रा
कोडरमा। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कौरपोरेशन के तत्वाधान में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 पर्यटकों को स्वदेश दर्शन यात्रा के अंतर्गत वैष्णो देवी के साथ अमृतसर का दर्शन करायेगी। इसके लिए कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ सहित उत्तरी छोटानागपुर के यात्री रॉची और धनबाद जक्शन में ट्रेन को बोडिंग प्वांइट निर्धारित किया गया है। जहाँ से ट्रेन पकड़ सकते हैं। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आईआरसीटीसी मुख्य प्रवेक्षक मुकेश प्रसाद, सौरभ चटर्जी तथा खान-पान सहायक पंचवानंद ने संयुक्त रूप से बताया कि 7 अक्टुबर को बैष्णो देवी के साथ अमृतसर का दर्शन के लिए स्पेशन ट्रेन रॉची से प्रांरभ होेगी जो धनबाद, कुल्टी, जसीडीह होते हुए वैष्णो देवी और अमृतसर जायेगी।
आईआरसीटीसी यात्रा किफायदी दर पर 6 रात और 7 दिन स्लीपर में 12330 रूपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। इसमें इनके ठहरने के लिए धर्मशाला या श्यनगार की व्यवस्था रहेगी। 14060 रूपये स्टेंडर्ड श्रेणी के लिए ननएसी होटल की व्यवस्था रहेगी। जबकि थर्ड एसी के दो कोच जोडे़ जा रहे है। इसके लिए 28362 रूपये प्रति व्यक्ति लिया जायेगा और इसमें ठहरने के लिए एसी होटल की व्यवस्था रहेगी। बताया गया कि दो एसी कोच के अलावा 13 स्लीपर बोगी रहेगी। इसमें यात्रियों को चिकित्सा की सुविधा के साथ 1-1 बोतल पानी भी प्रतिदिन दिया जायेगा। यात्रा के दौरान यात्रियों के 4 लाख की बीमा भी रहेगी। यात्रा के अंतर्गत वैष्णो देवी, कटरा, अमृतसर जालियावाला बाग, गोल्डेन टेपल और बाघा बॉर्डर का भी भ्रमण कराया जायेगा। कुल 7 दिनों की यात्रा होगी।