बीआरसी कार्यालय प्रांगण हुई शिक्षकों की गोष्टी का हुआ आयोजन
- विद्यार्थियों के बीच सही से राशि बांटने का दिया गया निर्देश
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय प्रांगण में शुक्रवार को शिक्षकों की एक गोष्टी का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव मौजूद रहे। बैठक में कोरोना काल के दौरान एमडीएम के बदली राशि वितरण के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही सभी शिक्षकों को सिस्टम में चलते हुए पूरे पैसों का वितरण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिस विद्यालय में गड़बड़ी हुआ है उसे जल्द ही सुधार करने को भी कहा गया अन्यथा अपने वेतन से शिक्षकों को भुगतान करने की चेतावनी भी दी गई।
वहीं मौके पर उपस्थित शिक्षकों द्वारा एमडीएम चावल ले जाने के लिए भाड़ा सहित अन्य कई खर्चों को भी पैकेट से भरे जाने की बात कही। साथ ही बीईईओ पर एमडीएम राशि में कमीशन लेने पर भी चर्चा किए।
मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि अभी एमडीएम का राशि सभी विद्यालय में आया है जिसके वितरण में शिकायतें आ रही थी। उन्हीं शिकायतों को दूर करने के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया है। सभी शिक्षकों को सही से वितरण करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी अगर उन्हें किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो भाकपा माले इस पर एक्शन लेगी। बताया कि वे सीओ से मिलकर बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्र को चालू करने की भी मांग किए हैं।