LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बीस सूत्री अध्यक्ष ने किया स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण

  • एमडीएम राशि वितरण में मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत
  • आंगनबाड़ी केंद्र का भवन में नहीं हो रहा संचालन

गिरिडीह। गावां बीस सूत्री क्रियान्वयन कमिटी के प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने गुरूवार को गावां प्रखंड के पटना पंचायत में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। अजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि कोरोना काल मे स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों को एमडीएम मद से नगद राशि मिल रही है। इस राशि को बांटने में स्कूल द्वारा गड़बड़ी की जा रही है। ग्रामीणों की इसी शिकायत को लेकर गुरूवार को पटना पंचायत के उप्रावि तुरिया टोला पटना एवं उमवि पटना उर्दू स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल में एमडीएम मद की राशि वितरण में गड़बड़ी उजागर हुई है। इन दोनों विद्यालयों में बच्चों को मात्र सात-सात सौ रूपये का ही वितरण किया गया था। इसके बाद मौके पर ही बीईईओ प्रभाकर कुमार को बुलाकर इस गड़बड़ी से अवगत कराकर इसमें सुधार की मांग बीस सूत्री कमिटी के अध्यक्ष ने की। शिकायत पर बीईईओ ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए एमडीएम की पूरी राशि छात्र छात्रों के बीच बंटवाने की बात कही।

पटना तुरिया टोला आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन प्राथमिक विद्यालय के भवन में हो रहा था। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के लिए दो वर्ष पूर्व ही भवन का निर्माण कराया गया है। बावजूद केंद्र वहां शिफ्ट नहीं होने पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। इस पर आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि अब तक नवनिर्मित भवन की चाभी विभाग के द्वारा मुहैया नहीं कराई गई है। इस कारण केंद्र का संचालन स्कूल के एक कमरे में किया जा रहा है। इस पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ दीपक प्रसाद से बात कर आंगनबाड़ी केंद्र को नवनिर्मित भवन में शिफ्ट कराने का आश्वासन दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons