बिहार के माले विधायक सह इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे गिरिडीह, अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यर्पण
- केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे, कहा युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार
- 10-11 सितंबर को होने वाले इनौस के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने का किया अहवान
गिरिडीह। इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा देशव्यापी अभियान (गांव यात्रा) के तहत शहर के अंबेडकर चौक पर सभा का आयोजन किया गया। सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार अगिआँव के विधायक मनोज मंजिल अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण करके यात्रा का शुभारंभ किया।
मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक श्री मंजिल ने कहा कि हमारा देश आज़ादी के 75वें साल में प्रवेश कर चुका है और इसी साल देश के नौजवानों के क्रांतिकारी आंदोलन की बुलंद आवाज़ इंक़लाबी नौजवान सभा का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10-11 सितंबर को हूल विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीताम्बर, सिद्धो कान्हो की धरती झारखंड में होने जा रहा है। कहा कि हमारा देश नौजवानों का देश है। यहां आधे से अधिक आबादी 25 साल से कम उम्र के नौजवानों की है। कोई भी देश अपने नौजवान आबादी को सम्मानजनक रोजगार देकर ही तरक्की कर सकता है। विकास व विश्वगुरु के शोर के बीच की सच्चाई यह है कि देश में बेरोजगारी व मंहगाई का ये आलम आज़ाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ था।
कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना मोदी सरकार का देश और नौजवानों के साथ बड़ा धोखा है। नौजवानों के तीखे विरोध के बावजूद सरकार इसे वापस लेने को तैयार नहीं है। कृषि कानून की तरह ही सरकार यह कहकर अड़ी हुई है कि नौजवानों को इसके फायदे समझ में नहीं आ रहा है। इंक़लाबी नौजवान सभा इसे वापस लेने के लिए आंदोलन को तेज करेगा। कहा कि केंद की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रत्येक साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। रोजगार देने की बात तो दूर उल्टे 2 करोड़ रोजगार छीन लिया गया।
कहा कि रेलवे जो हर साल 30 से 40 हजार नौजवानों को रोजगार देता था, उसे बेचा जा रहा है। रेलवे सहित तमाम सरकारी संस्थानों, संस्थाओं व कंपनियों को बेच कर रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है। बीएसएनएल, एमटीएनएल, एलआईसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी, हेल, भेल, सेल, हाइवे, पाइपलाइन सहित देश के दर्जनों सरकारी संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है जो बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार देता था। एक तरफ रोजगार के अवसरों का खत्म होते जाना और दूसरी तरफ जो थोड़े बहुत अवसर बचें हैं उसमें भी बड़े पैमाने पर धांधली नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ के अलावे कुछ नहीं है। हमें इसके खिलाफ संगठित होकर प्रभावी आंदोलन खड़ा करना होगा।
यात्रा में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष कॉमरेड संदीप जायसवाल, राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड अखिलेश राज, जिला अध्यक्ष कॉ. सोनू पांडे, जिला सचिव अशोक मिस्त्री, जिला कोषाध्यक्ष अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, सोनू रवानी आदि लोग शामिल थे।