दिव्यांगों को चौंबर ऑफ कॉमर्स और महिला संस्था प्रेरणा उपलब्ध कराएगी कृत्रिम अंग
- पांच जुलाई से रेड क्रॉस भवन में होगा शिविर का आयोजन
- पहली बार किसी महिला संस्था की और से होगा तीन दिवसीय शिविर
गिरिडीह। गिरिडीह मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा और चौंबर ऑफ कॉमर्स सयुक्त रूप से गिरिडीह में निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करेगी। वैसे ये पहला मौका होगा की मारवाड़ी युवा मंच के साथ कोई महिला सामाजिक संस्था प्रेरणा और कारोबारियों का संगठन चौंबर ऑफ कॉमर्स एक साथ इतने बड़े पैमाने पर जिले के दिव्यागों को कृत्रिम पांव और हाथ उपलब्ध करा रही है।
पांच जुलाई से आयोजित तीन दिवसीय इस शिविर को लेकर सोमवार को रेड क्रॉस भवन में प्रेसवार्ता कर चौंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला और प्रेरणा शाखा की सचिव रिया शर्मा अग्रवाल ने जानकारी दिया की तीन दिवसीय शिविर शहर के रेड क्रॉस भवन में ही आयोजित की जायेगी। जहां दिव्यांगों को कृत्रिम अंग देने के लिए असम के मारवाड़ी युवा मंच यूनिट में खास तौर पर कृत्रिम अंग तैयार किए गए हैं। बताया की फिलहाल जरुत्तमंदो का निबंधन प्रक्रिया शुरू है और इस शिविर को लेकर यह भी प्रयास किया जा रहा है जिले के अधिक दिव्यांगो को इस शिविर का फायदा मिल सके। इसके लिए चौंबर समेत तीनो संस्थाओं द्वारा ग्रामीण इलाकों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता में युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, युवा मंच व रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी, प्रेरणा शाखा की अर्चना केडिया और रेडक्रॉस के वाइस चैयरमेन डॉ. तारक नाथ देव समेत कई मौजूद थे।