LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

एनएमओपीएस की टीम ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों का किया दौरा

  • 26 जून का आहूत पेंशन जयघोष महासम्मेलन को सफल बनाने का किया अहवान
  • महिलाओं ने ओपीएस हेस्टैक का मेहंदी रचा कर पूरे झारखंड के महिला साथियों को किया प्रेरित

गिरिडीह। पुरानी पंेशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर एनएमओपीएस द्वारा रांची में 26 जून का आहूत पेंशन जयघोष महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर एनएमओपीएस गिरिडीह जिला इकाई द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जिला टीम ने शुक्रवार को सदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों सहित सदर अस्पताल, एसडीओ ऑफिस, पचंबा उच्च विद्यालय, सुग्गासर उच्च विद्यालय, बनियाडीह उच्च विद्यालय, पुलिस लाइन सहित विभिन्न कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की और महासम्मेलन को सफल बनाने का अहवान किया।

जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएमओपीएस झारखंड के बैनर तले 26 जून को मोराहबादी फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित जयघोष महासम्मेलन में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और एनएमओपीएस की राज्य कार्यकारिणी के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु अपनी पूरी टीम के साथ शामिल होंगे। कहा कि आज की मुहिम खासकर एनएमओपीएस की उस महिला प्रकोष्ठ को समर्पित रहा जिसमें महिलाओं में 26 जून पुरानी पेंशन ही एक जुनून के साथ अपने बाहों पर ओपीएस हेस्टैक का मेहंदी रचा कर पूरे झारखंड के महिला साथियों को प्रेरित किया है।

मौके पर अनूप कुमार सिन्हा, मुक्तेश्वर प्रसाद, मुरारी प्रसाद, प्रदीप गोस्वामी, प्यारेलाल पांडे, अमित कुमार सिन्हा, संजीत कुमार सिंह, प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी, शिक्षकेत्तर कर्मचारी के संयोजक विकास सिन्हा, मीडिया प्रभारी मिथुन राज, बम शंकर, संयोजक राजेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons