LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बगोदर में मिला एचडीएफसी बैंक का टूटा एटीएम मशीन का कई टुकड़ा

  • जांच में जुटी बगोदर पुलिस
  • बीती रात धनबाद के तोपचांची में अपराधियों ने पूरा एटीएम उखाड़ा

गिरिडीह। एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन के कई टुकड़ों का हिस्सा रविवार की सुबह गिरिडीह के बगोदर थाना इलाके के अटका के अटकाकांड में मिला। ग्रामीणों को पूरे मशीन का अलग अलग हिस्सा अटकाकांड में टुकड़ों में मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बगोदर थाना पुलिस को दी। घटनास्थल में सिर्फ एटीएम मशीन के टुकड़े मिले, ना की उसमे पैसा पाया गया। लेकिन बगोदर थाना इलाके के अटकटांड में एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन के टुकड़ों में मिलने से स्थानीय ग्रामीण काफी हैरान है।

इस बीच घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी लिया, तो पता चला की अटकटांद में मिला एटीएम मशीन का टुकड़ा धनबाद के तोपचांची का है और शनिवार की देर रात अपराधियो ने पैसे लूटने के मकसद से पूरा एटीएम ही उखाड़ लिए थे। फिलहाल, ये स्पष्ट नही हो पाया है की एटीएम में कितने पैसे भरे थे, और और घटना कितने बजे रात की है। लिहाजा, बगोदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons