LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक

  • अवैध उत्खनन, उसके उठाव तथा परिवहन पर जिला प्रशासन सख्त
  • अवैध तरीके से बालू के उठाव व संग्रहण करने वालों पर दी कार्रवाई का निर्देश
  • बालू के अवैध खनन को लेकर सख्त कार्रवाई कर लोगों को दें सकारात्मक संदेश: उपायुक्त

कोडरमा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध पत्थर/क्रशर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवैध खनन तथा उसके उठाव पर प्रतिबंध हेतु सख्त कदम उठाया जाना अति आवश्यक है। कहा कि मेजर व माइनर मिनरल्स के कार्यों में किसी भी प्रकार से अवैध खनन व ढुलाई ना होने पाए। उपरोक्त कार्य में किसी की भी संलिप्तता पाई जाती हैं तो जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत संबंधित व्यक्ति/संस्थान पर कार्यवाई किया जाए।

उन्होंने जिले में बालू के उठाव, उसके डम्पिंग की भी जानकारी ली। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अवैध तरीके से बालू के संग्रहण में किसी की संलिप्तता पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाए। उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, एसीएफ को मिलाकर एक टीम गठित करने का निर्देश दिया। साथ ही गठित टीम द्वारा अवैध रुप से संचालित क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई करें। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपस में समन्वय स्थापित कर अवैध खनन, गाड़ियों द्वारा अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व उचित धाराओं के साथ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons