LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची लालो मिष्ठान होटल, बाल मजदूरी करते बच्चे देखा

  • पूछताछ के होटल मालिक ने बच्चे को भगाया
  • चाइल्ड लाईन की टीम ने पुलिस से की शिकायत

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के चंदौरी बाजार में लालो मिष्ठान होटल में बाल मजदूरी करते चाइल्ड लाइन टीम ने पकड़ लिया। 1098 में सूचना देने के बाद चाइल्ड लाइन टीम होटल जांच को पहुचे थे। होटल में बाल मजदूरी करते देखने के बाद होटल मालिक लालो से पूछताछ के क्रम में बाल मजदूरी कर रहे लड़के को होटल से भगा दिया गया। जिसके बाद चाइल्ड लाइन की टीम के जयराम प्रसाद व गुंजा देवी ने तिसरी पुलिस को इस मामले की सूचना दी है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

प्रथम दृष्टया में उक्त होटल में बाल मजदूरी कर रहे अदिवासी बच्चे की उम्र 14 वर्ष के बताया जा रहा है। बहुत दिनों से काम कर रहा था। बताया जाता है कि बच्चा को होटल से भगाने के बाद चाइल्ड टीम व होटल मालिक में बहस भी हुई जिसके पश्चात होटल मालिक के लालो के पिता को तिसरी थाना लाया गया। चाइल्ड लाइन के जयराम प्रसाद ने कहा बाल मजदूरी नही हो इसके लिये हमेशा जागरूक अभियान व प्रचार प्रसार की जाती रही है। इसके बाद भी बाल मजदूरी करवाना कानून अपराध है।

बाल मजदूरी कर रहे लड़के का घर जाकर सत्यापन कर अग्रसर कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि तिसरी प्रखंड के होटल व घरों में बाल मजदूरी बदस्तूर जारी है। गरीबी व मजबुरी का फायदा उठाकर लोग कम मजदूरी देकर अधिक काम करवाते है। बड़े घरानों में यह शौक के रूप में भी आज हो रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons