आईएएस पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने किया निलंबित
- मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे ईडी के अधिकारी
रांची। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में झारखंड की महिला आईएएस अधिकारी उद्योग व खान सचिव पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया है। झारखंड के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास आईएएस पूजा सिंघल के निलंबन की फाइल पहुंची थी। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। विदित हो कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आईएएस पूजा सिंघल को ईडी ने 11 मई को गिरफ्तार करने के साथ ही पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए हुए है। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) से ईडी ऑफिस लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
Please follow and like us: