ईद उल फितर पर्व को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
- दिये आवश्यक दिशा-निर्देश, सभी प्रखंडों में शांति समिति की करें बैठक
- एसडीएम ने लोगों से की आपसी भाई चारे के साथ ईद मनाने की अपील
कोडरमा। उपायुक्त कोडरमा के दिशा निर्देश पर अगामी ईद उल फितर पर्व को लेकर बिरसा संस्कृति भवन में अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। एसडीएम कुमार ने भी थाना प्रभारियों को अपने-अपने स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। जिन स्थानों पर अधिक भीड़ होने की संभावना है, उन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अधिक भीड़ वाले मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने के साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। पानी व बिजली की आपूर्ति नियमित रुप से करने को कहा। सभी स्थानों पर दण्ड़ाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। साथ ही पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। जो भी सोशल मीडिया पर फेक मैसेज फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अनुमंडल पदाधिकारी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अपवाह न फैलायें और पोस्ट करने से बचें। पंचायच चुनाव के मद्देनजर करीब 500 लोगों पर 107 की धारा लगायी गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है। ईद मिलन व भाई चारे का त्यौहार है और हमें इसी भाईचारे को आचरण में लाना चाहिए। सभी लोग अपने स्तर से प्रयास करें तो निश्चित तौर पर एक बेहतर मॉडल के रुप में अपने जिला को स्थापित कर सकते हैं।
बैठक में मुख्य रुप से डीएसपी मुख्यालय संजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, जिला योजना पदाधिकारी खोपलाल राम, नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल सहित सभी थाना के प्रभारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।