रोटरी गिरिडीह ने किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
- एकल में पियुष ने पहले व तरनजीत सिंह ने दूसरे स्थान पर जमाया कब्जा
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियागिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रोटरी गिरिडीह के सदस्यों ने ही भाग लिया। प्रतियोगिता में मेन्स एकल एवं मेंस डबल्स के लिए प्रतिभागियों ने भाग लिया। एकल के लिए कुल आठ सदस्यों ने भाग लिया एवं डबल्स में 6 जोड़ियों ने भाग लिया। सिंगल्स में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पियूष मुसद्दी ने प्रथम स्थान व तरनजीत सिंह ने द्वितीय स्थान हासिल किया। डबल्स में विकाश बगड़िया एवं तरनजीत सिंह की जोड़ी ने प्रथम स्थान तथा डॉ. अमृत आनंद एवं अंशुल जैन की जोड़ी ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
मौके पर रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों का बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस दौरान सभी विजेता को बधाई दी। मौके पर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संयोजक पियूष मुसद्दी, मनीष तरवे, सचिव अभिषेक जैन, विजय सिंह, डॉ. तारकनाथ देव, रवि चूड़ीवाला, प्रशांत बगड़िया, विकास बसईवाला, डॉ. विकाश माथुर, राजन जैन, अमित गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, ंउपज तुलस्यान सहित काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।