गिरिडीह बरनवाल महिला समिति की सदस्याएं पहुंची नेत्रहीन स्कूल, छात्रों के बीच की समानों का वितरण
गिरिडीहः
चैत्र नवरात्र के मौके पर गिरिडीह बरनवाल महिला समिति की सदस्याएं रविवार को अजीडीह के नेत्रहीन और मूकबाधिर स्कूल पहुंची। समिति की अध्यक्ष ललिता बरनवाल के नेत्तृव में महिला समिति की सरिता बरनवाल, सीमा बरनवाल, रिंकी बरनवाल, रेणु बरनवाल के अलावे संध्या बरनवाल समेत कई सदस्याओं ने इस दौरान स्कूल के दिव्यांग छात्रों से मिली। और उनके समस्याओं से अवगत हुई। मौके पर एक-एक छात्रों ने महिला समिति की सदस्याओं का स्वागत जहां गुलाब का फूल देकर किया। और वाद्य यंत्रो के जरिए समिति की सदस्याओं को कई देशभक्ति गीतों के साथ नवरात्र के भजन भी सुनाएं। नेत्रहीन बच्चों से नवरात्र और देशभक्ति गीतें सुनकर समिति की सदस्याओं ने बच्चों की जमकर तारीफ की।
महिला समिति की सदस्याओं ने इस दौरान स्कूल के दिव्यांग छात्रों के बीच भीषण गर्मी को देखते हुए गमछा के साथ लंच बाॅक्स और कई प्रकार के खाद्य पद्धार्थ का भी वितरण की। और साथ ही कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल के छात्रों और जरुरत के अनुसार कई और समान महिला समिति की और से उपलब्ध कराया जाएगा। क्योंकि गर्मी का सितम दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। समिति के इस कार्यक्रम में कई और महिलाएं शामिल थी।