LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के पथलडीहा गांव में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का बगोदर विधायक ने किया शिलान्यास

गिरिडीहः
गिरिडीह के बगोदर के औंरा के पथलडीहा गांव में पीएचईडी के योजना मद की राशि 11 करोड़ के लागत से प्रस्तावित ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना का शिलान्यास माले विधायक विनोद सिंह ने किया। विधायक ने शिलान्यास पट्ट पर नारियल फोड़ कर योजना का आधारशिला रखा। मौके पर जिप सदस्य गजेन्द्र महतो, प्रधान महतो, बसंती देवी, महेश मिश्रा, संदीप जायसवाल, शिल्पी कंस्ट्रक्शन कंपनी के उपेन्द्र शर्मा, रोशन शर्मा के अलावे अनिल सिंह, नरेन्द्र कुमार और उज्जवल साव के साथ रवि कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 11 करोड़ के लागत से प्रस्तावित योजना के तहत पथलडीहा गांव में नौ लाख लीटर क्षमता का जलमीनार का निर्माण किया जाना है। पथलडीहा गांव के इसी जलमीनार से औंरा पंचायत के तीन गांवो में पाईपलाईन के जरिए पेयजलापूर्ति भी किया जाएगा। बगोदर के जमुनिया नदी से पानी जलमीनार तक पहुंचना है। इसके बाद योजना स्थल पर ट्रीटमेंट प्लांट से पाईप लाईन के जरिए नलों तक पेयजलापूर्ति पहुंचाने का प्रस्ताव है। योजना के शिलान्यास के दौरान विधायक विनोद सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के साथ इस योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास उनका भी शुरु से रहा है। विधायक ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि महामारी के कारण योजना को धरातत पर उतारने में काफी विंलब हुआ। लेकिन अब इस योजना को वक्त पर पूरा किया जाएगा। इसके लिए पीएचईडी और संवेदक को कड़े निर्देश दिए गए है। इधर पीएचईडी के जेई मोहन झा ने भी बताया कि एकरारनामे के अनुसार पथलडीहा ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के देखरेख की पूरी जिम्मेवारी अगले पांच साल तक शिल्पी कंस्ट्रक्शन को ही करना है। क्योंकि तीन गांवो में नल से जल पहुंचाने का प्रस्ताव है। लिहाजा, योजना को वक्त पर पूरा करने की खास जिम्मेवारी एजेंसी पर है। इधर शिलान्यास से स्थानीय ग्रामीणों में भी उत्साह दिखा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons