गिरिडीह-डुमरी रोड के लटकटो के करमगड्डा में आॅटो व बाईक के टक्कर में एक की मौत, पांच जख्मी
गिरिडीहः
गिरिडीह के मधुबन थाना क्षेत्र के लटकटो मोड़ के समीप करमगड्डा में शनिवार की शाम बाईक और आॅटो की जबरदस्त टक्कर हुआ। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। जबकि आॅटो में सवार पांच अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गए। शनिवार शाम को हुए घटना की जानकारी लटकटो पुलिस पिकेट को मिलने के बाद पिकेट की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और मृतक के शव को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पांचो घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पांचो का प्राथमिक इलाज के बाद धनबाद पीएमसीएम रेफर कर दिया गया। तो दुसरी तरफ हादसे में जिस महिला की मौत हुई, उसकी पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाया था। लटकटो पुलिस पिकेट मृतिका की पहचान में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार आॅटो में सवार सभी निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार के थे, और धावाटांड के हटिया से खरीदारी कर सभी आॅटो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान आॅटो जब करमगड्डा के समीप पहुंचा। तो विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज बाईक से आॅटो का टक्कर हो गया। जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए। इस दौरान बाईक चालक के भागने की बात कही जा रही है।