LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां प्रखंड के बिरने व गदर पंचायतों का औचक निरीक्षण करने पहुंची मनरेगा लोकपाल

  • मनरेगा कर्मियोें के हड़ताल पर रहने के कारण नही कर पाई योजनाओं की जांच

गिरिडीह। मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने मंगलवार को गावां प्रखंड के बिरने व गदर पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मनरेगा योजना के तहत चल रहे बागवानी 15वीं वित्त से बने फेवर ब्लॉक व पीएम आवास की जांच की। जांच में योजना के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी ली। हालांकि मनरेगा कर्मियोें के हड़ताल पर रहने के कारण योजनाओं की सही ढंग से जांच नही कर पाई।

मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि मनरेगा के सभी कर्मी व मुखिया हड़ताल पर है। जिससे मनरेगा योजनाओं की जांच करने के लिए पेपर नही मिल सका। जिससे अभी सभी योजनाओं की जांच नही हो सकी है। मनरेगा कर्मी जैसे ही हड़ताल से वापस अपने काम पर आएंगे। तो पुनः क्षेत्र का दौरा कर बारीकी से योजनाओ की जांच की जायेगी। कहा कि जांच के दौरान अगर योजना में गड़बड़ी मिलती है तो विभाग के संबंधित कर्मियो पर कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से मिलकर संकोच दूर कर रहे है ताकि ग्रामीण अपनी समस्या खुद मुझसे मिलकर शिकायत कर सकें। मौके पर मनरेगा बीपीओ दीपक कुमार झा, जेई नीतीश कुमार, सुनील मंडल, मो. रिजवान, प्रेमचंद यादव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons