जन धन खाता धारकों के नामांकन की संतृप्ति के लिए की गई विशेष योजना की शुरूआत
- खातों को सामाजिक सुरक्षा से आच्छादित करने पर नाबार्ड देगा विशेष प्रोत्साहन: डीडीएम
गिरिडीह। नाबार्ड ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पात्र एवं चालू जन धन खाता धारकों के नामांकन की संतृप्ति के लिए एक विशेष योजना शुरू की है। इसकी जानकारी डीडीएम नाबार्ड आशुतोष प्रकाश ने योजना अर्तग्रत विशेष कार्यशाला के दौरान दी। उन्होने बताया की यह योजना क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक, भुगतान बैंक, लघु वित्त बैंक सहित आकांक्षी जिले के सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के लिए लागू है।
बताया कि यह योजना 10 फरवरी 2022 से 31 मई 2022 तक लागू रहेगी। बैंकों को उनके शाखा द्वारा या उनके बीसी के माध्यम से पीएम सुरक्षा बीमा योजना और पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पात्र ऑपरेटिव पीएमजेडीवाई खाताधारकों के नए नामांकन के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा, जो कि बीमा कंपनियों द्वारा बैंकों को दिए गए मौजूदा प्रोत्साहन के अतिरिक्त होगा।
नाबार्ड सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, यानी पीएमएसबीवाई और पीएमजेजेबीवाई के तहत पात्र ऑपरेटिव पीएमजेडीवाई खाता धारकों के नामांकन के लिए विशेष ब्लॉक और ग्राम स्तरीय जागरूकता शिविर (जिले में केवल 6,000 रुपये प्रति शिविर) की भी प्रतिपूर्ति बैंक को करेगा, जिसके लिए बैंक को नाबार्ड की पूर्वानुमति प्राप्त करने की आवश्यकता है। बताया कि नाबार्ड शीर्ष 10 शाखाओं/बीसी/एफएलसी को पुरस्कार भी देगा।
कार्यशाला में जिला अग्रणी प्रबन्धक श्री रवीद्र कुमार सिंह, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री अमरेश सिंह सहित अन्य बैंको के जिला समन्वयकों ने भाग लिया।