कौंण्डिनिया स्कूल में बच्चों को मिलेगी डिजीटल शिक्षा
- टाटा डिजीटल के साथ किया गया एमओयु
कोडरमा। कौंण्डिनिया फाउंडेशन झुमरी तिलैया की ओर से कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर कौंडिण्निया फाउंडेशन के सत्त प्रयास के कारण झारखंड के रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कौंडिण्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन का पद ग्रहण करने की स्वीकृति दी। कौंडिण्निया परिवार उनके इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
सभा की अध्यक्षता राजीव रंजन सिंह ने की और उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक निर्णय लिए गए जो निश्चय ही आगामी शैक्षणिक सत्र में कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल को सफलता की नई ऊंचाई तक लेकर जाएगा।
कौंडिण्य पब्लिक स्कूल के नए चेयरमैन राजीव रंजन सिंह ने बताया कि झारखंड ही नहीं बल्कि भारत मे डिजिटली ख्याति प्राप्त टाटा क्लासेज के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है। जिसमें प्रथम फेज में पांच स्मार्ट क्लास को शुरू करने पर सहमति व्यक्त की गई। इसके अलावा खेलकूद जैसे वॉलीबॉल, जैवलिन थ्रो, आर्चरी, फुटबॉल, क्रिकेट, गटका, खो-खो, क्विज एवं वाद विवाद प्रतियोगिता को अगले शैक्षणिक सत्र 2022-23 से कारगर रूप से शुरू करने पर बल दिया गया।
बताया कि उन्होंने झारखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर खो खो चौंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल के छठे क्लास की छात्रा सिद्धि कुमारी सिंह तथा सातवीं कोडरमा डिस्ट्रिक्ट खो-खो टूर्नामेंट में अंडर 12 बालिका एवं बालक ग्रुप में विजेता रही कौंडिण्निया पब्लिक स्कूल की छात्रा को ओर भी बेहतर प्रशिक्षण दिया जायेगा।