LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां ने नए सीओ के रूप में विकास आनन्द ने किया पदभार ग्रहण

  • प्रभारी सीओ की तबीयत खराब होने से कार्य निष्पादन में रही थी परेशानी

गिरिडीह। डुमरी के कार्यपालक दण्डाधिकारी विकास आनंद को गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर गावां के नए प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है। सोमवार को उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यपालक दण्डाधिकारी खोरीमहुआ सह गावां के प्रभारी सीओ अरुण खलखो से पदभार लिया। बहुत दिनों से प्रभारी अंचलाधिकारी की तबियत खराब होने से अंचल का काम नही हो पा रहा था। जिसकी शिकायत लगातार यंहा के जनप्रतिनिधि कर रहे थे। नए अंचलाधिकारी आने पर अंचल कर्मियों और क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। यहां अंचल अधिकारी की मांग काफी दिनों से की जा रही थी।

पदभार ग्रहण करने के बाद अंचलाधिकारी विकास आंनद ने कहा कि क्षेत्र में जमीन से जुड़े किसी भी विवाद को सुलझाने में अब कोई विलंब नहीं होगा। जमीन से जुड़े सारे कार्य सही ढंग से समय पर पूरे किए जाएंगे। पदभार ग्रहण करने के पश्चात अंचलाधिकारी ने अंचल कर्मियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कर्मियों से कहा कि जनता का सेवा करना हमसबों का दायित्व है, उसे निभाना सभी का कर्तव्य है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons