सिरसिया और बड़ा चौक में कविता मेडिसिंस के दो नये प्रतिष्ठान की हुई शुरुआत
- शहर में 41 वर्षों से दे रही है सेवा
- जल्द ही मोबाइल ऐप के जरीये होम डिलिवरी की सुविधा: मुकेश आनंद
गिरिडीह। गिरिडीह शहर में वर्षों से स्वास्थ्य सेवा में अपनी सेवा दे रहे कविता मेडिकल के द्वारा शहर के बड़ा चौक व सिरसिया में दो नये प्रतिष्ठान की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन शनिवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने विधिवत् रूप से किया। इस मौके पर सुभाष शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय सिंह, जमीन कारोबारी अनील बर्मन, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, पार्षद अजय रजक, पार्षद अशोक राम सहित कई लोग उपस्थित थे।
मौके पर कविता मेडिसिंस के मुकेश आनंद ने बताया कि वितग 41 वर्ष पूर्व उनके पिता स्व. निरंजन प्रसाद केसरी के द्वारा टावर चौक के पास कविता मेडिसिंस की आधारशीला रखी गई थी। कहा कि उनकी याद में ही शहर के अलग अलग हिस्सों में आज दो नए भव्य प्रतिष्ठान की शुरूआत की गई है। ताकि दवा लेने के आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो और उन्हें बेहतर सुविधा दी जा सकें। कहा कि बहुत जल्द मोबाइल ऐप के द्वारा गिरिडीह शहर वासियों को होम डिलीवरी की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
मौके पर विक्रम सिंह, टिंकू केसरी, सुमित चौरसिया, राजीव केसरी, सौरभ मुखर्जी, अनिल बर्मन, संजय साहू, सत्येंद्र सिंह, आशीष गुप्ता, पिंटू गुप्ता, विक्की शर्मा, सौरभ प्रकाश, राजीव केसरी, सुखमय कुमार, राहुल बर्मन, अमित घोष, रोशन शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।