आर्मी भर्ती की प्रकिया पूरा नहीं होने से गिरिडीह के अभ्यर्थी हुए नाराज
गिरिडीहः
आर्मी परीक्षा कराने की मांग को लेकर सोमवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में अभ्यर्थियों की बैठक हुई। बैठक में काफी संख्या में वैसे अभ्यर्थी शामिल हुए। जो आर्मी की परीक्षा को लेकर नियम के अनुसार मेडिकल पास कर चुके थे। लेकिन भर्ती परीक्षा के दुसरे प्रकिया की शुरुआत नहीं होने से नाराज थे। बैठक मंे मौजूद अभिजीत मिश्रा, सोनू सिंह, मुस्तफा अंसारी, हिमांशु शेखर, रुपेश देव भी शामिल हुए। बैठक में अभ्यर्थियों ने कहा कि आर्मी की भर्ती परीक्षा साल 2021 में शुरु हुआ। जबकि भर्ती परीक्षा का आवेदन दो साल पहले 2020 में आया था। तो गिरिडीह के कई युवाओं ने भर्ती परीक्षा का आवेदन भरा। भर्ती की प्रकिया शुरु हुई, और पहले चरण में मेडिकल पास भी किया। इसके बाद से केन्द्र सरकार द्वारा आगे की प्रकिया शुरु नहीं किया गया। इसे अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है। इस दौरान बैठक में रंधीर कुमार राय, सोनू यादव, राजकुमार यादव, निसार अंसारी समेत कई मौजूद थे।