मनमाने तरीके से बीस सूत्री सदस्यों के मनोनयन पर सदस्यता प्रभारी के मौजूदगी में गिरिडीह कांग्रेस में हुआ हंगामा
हंगामा करने वाले नेताओं ने जिला कमेटी समेत कई नेताओं पर लगाया मनमानी का आरोप
गिरिडीहः
गिरिडीह कांग्रेस कमेटी की अदुंरुनी कलह खत्म होने के बजाय और बढ़ती जा रही है। हालात ऐसे है कि शासन में भागीदारी को लेकर नाराज कार्यकर्ताओं को अब समझाना अब प्रर्देश नेत्तृव ने बंद ही कर दिया है। लिहाजाए कार्यकर्ताओं में जहां पहले जिला कमेटी को लेकर गुस्सा थाए तो वहीं अब नाराजगी प्रर्देश नेत्तृव को लेकर भी बढ़ गया है। वैसे हेमंत सरकार के शासन में भागीदारी को लेकर गिरिडीह कांग्रेस में तनातनी पिछले कई दिनों से जारी है। तो इसकी बानगी शनिवार को एक बार फिर पार्टी के बक्सीडीह रोड स्थित कार्यालय में दिखा। जब पार्टी की गिरिडीह सदस्यता प्रभारी शबाना खातून पार्टी कार्यालय पहुंची। और कमेटी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच सदस्यता अभियान की समीक्षा की। सदस्यता प्रभारी के साथ जिलाध्यक्ष नरेश वर्माए कांग्रेस नेता सतीश केडियाए उपेन्द्र सिंह और ओबीसी मोर्चा के प्रर्देश उपाध्यक्ष नवीन आंनद समेत कई वरीय नेता इस दौरान वहां मौजूद थे। सदस्यता प्रभारी शबाना खातून सदस्यता अभियान की समीक्षा कर रही थी कि कमेटी के कई नेताओं ने हंगामा करना शुरु कर दिया। हंगामा करने वालों में तनवीर हयातए आलमगीर आलमए सैफूद्दीन और उमेश तिवारी समेत कई नेता थे। हंगामा इस दौरान इतना बढ़ा कि गुस्साएं नेता किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। जबकि सतीश केडिया ऐसे आक्रोशित नेताओं को शांत करने के प्रयास में थे। लेकिन आक्रोशित नेता उनकी भी सुनने को तैयार नहीं हुए। वैसे गनीमत रहा कि हंगामा सिर्फ नारेबाजी और चिल्लाने तक ही सीमित रह गया। नही ंतो हंगामा का स्वरुप कांग्रेस कार्यालय में और बढ़ता। कुछ पलों बाद जब माहौल समान्य हुआए तो सदस्यता प्रभारी ने मौजूद नेताओं के बीच सदस्यता अभियान को लेकर कई टिप्स दी।
सदस्यता प्रभारी के मौजूदगी में हंगामा करने वाले नेताओं ने जिलाध्यक्ष समेत कमेटी के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर रायशुमारी के ही जिले के कई प्रखंडो में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्षए उपाध्यक्ष और सदस्य मनोनित कर दिया गया। जो पार्टी के प्राथमिक सदस्यता तक से नहीं जुड़े। और उन्हें प्रखंड बीस सूत्री कमेटी में शामिल कर लिया गया। हंगामा करने वाले इस दौरान जिले के देवरीए जमुआए सरियाए बिरनीए बगोदर प्रखंड के नामों की चर्चा सदस्यता प्रभारी के मौजूदगी में करते हुए कहा कि इन प्रखंडो में मनोनित कर दिया गया। इधर समीक्षा बैठक में नदीम अख्तरए ऋषिकेश मिश्राए पोरेश नाथ मित्राए मोण् हसनैन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।